भाजपा स्थापना दिवस पर सैनिकों के लिए 56 वें रक्तदान शिविर में 144 यूनिट रक्तदान
मुख्य अतिथि विधायक बाबा बालक नाथ ने किया उद्घाटन 56 वे रक्तदान शिविर लगाने पर संजोयक दिनेश बेदी हुए सम्मानित
भिवाड़ी: 6 अप्रैल को भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए युवा जीवन रक्षक समिति, सर्व सेवा संस्थान, ग्रेडिएंट इंस्टीट्यूट, द राष्ट्रीय अजर सेवा संस्थान द्वारा भाजपा स्थापना दिवस पर ग्रेडिएंट इंस्टीट्यूट भिवाड़ी में, सेना के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान कैंप संजोयक एवं मीडिया प्रभारी भाजपा भिवाड़ी दिनेश बेदी ने कहा कि भारतीय सेना के लिए यह 56 वां रक्तदान शिविर है जो भगत सिंह कॉलोनी भिवाड़ी के डी ब्लॉक में स्थित ग्रेडिएंट इंस्टीट्यूट में लगाया गया है। शिविर में भारतीय सेना की सशस्त्र सेना आधान केन्द्र दिल्ली छावनी की 15 सदस्यों की टीम जेडब्ल्यूओ अरविंद शुक्ला, सूबेदार अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में रक्त एकत्र करने आई।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ द्वारा भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर विधायक बाबा बालक नाथ ने कहा कि भाजपा स्थापना दिवस पर भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए रक्तदान शिविर में सभी रक्तदाताओं ने रक्तदान करके एक तरह देश की सेवा की है, हमें अपनी भारतीय सेना और भिवाड़ी के रक्तदाताओं पर गर्व है। भारतीय सेना हमारी शान है सभी भारतीयों को भारत देश के बॉर्डर पर हमारी सुरक्षा कर रही है।भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए हमें कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए! उन्होंने 56 वा रक्तदान शिविर भाजपा स्थापना दिवस पर लगाए जाने के उपलक्ष में समाजसेवी दिनेश बेदी को शुभकामनाएं दी, और सभी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया! सेना की टीम का ग्रेडिएंट इंस्टीट्यूट द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया और देश भक्ति के गानों को बजाते हुए पूरे दिन कैंप चलता रहा।
ग्रेडिएंट इंस्टीट्यूट के निदेशक विवेक यादव ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि देश भक्ति की भावना के चलते रक्तवीरों में अपार जोश रक्तदाताओं में भी दिखा और ज्यादा से ज्यादा रक्तदान किया। युवा जीवन रक्षक समिति के सभी सदस्य एवं आसपास के सभी इलाके के नागरिकों ने सहयोग किया इसके अलावा कैपिटल ग्रीन सोसायटी की आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनिल रावत और खेल प्रभारी रमन सिंह एवं उनकी कार्यकारिणी का भी भरपूर सहयोग मिला, ग्रेडिएंट इंस्टीट्यूट द्वारा 56वा रक्तदान शिविर लगाने वाले भिवाड़ी के समाजसेवी दिनेश बेदी को सम्मानित भी किया गया और 144 यूनिट रक्त एकत्रित किया और धौला कुआं से आई भारतीय सेना की मेडिकल टीम को सौंपा ! रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को आर्मी का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ! इसके आलावा प्रथम बार रक्तवीरों का बड़ी मात्रा में जोश देखने को मिला एवं अन्य कई महिला रक्तदाताओं ने भी पहली बार रक्तदान किया इसके अलावा 64 वर्षीय कृष्ण गोपाल महावर ने 125 वीं बार रक्तदान किया और सेना के रक्तदान शिविर में देशभक्ति को देखते हुए महिलाओं की भी भारी संख्या देखने को मिलीं! इस मौके पर संजोयक दिनेश बेदी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र खटाना, सूरज प्रकाश यादव, विवेक यादव, रमन सिंह, पार्षद कृष्ण नगर, पार्षद निहाल यादव, आशीष अरोड़ा, अनिल रावत, नवीन सिंह, विनय यादव, नीतीश राजपूत, अजित सिंह, शिवम कुमार, परमवीर सिंह, राहुल भिधुडी, देवेंद्र देशवाल, आशीष यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे!