महिला नशा तस्कर से 13.30 ग्राम चिट्टा/हिरोइन बरामद, आरोपी गिरफ्तार

  • रिपोर्ट: एम.पी.भार्गव

ऐलनाबाद: हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रोडी थाना क्षेत्र से एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला से 13.30 ग्राम चिट्टा/हिरोइन बरामद की गई है। यह कार्रवाई प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के मिशन के तहत की गई है।

नशा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान की सफलता

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा यूनिट ने आरोपित महिला को काबू कर लिया। यूनिट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को एक संदिग्ध महिला के बारे में जानकारी मिली थी, जो रोडी से फग्गु कमाल की तरफ जा रही थी। जब पुलिस ने महिला को देखा, तो वह अचानक मुड़कर तेज़ कदमों से चलने लगी, जिससे पुलिस को शक हुआ।

महिला की तलाशी में चिट्टा बरामद

शक के आधार पर एएसआई गुरलाल सिंह ने महिला को रोका और महिला सिपाही पुजा कुमारी की सहायता से उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान महिला के पास से 13.30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी महिला की पहचान सुखपाल कौर पत्नी तरसेम सिंह, निवासी पक्का शहीदा थाना कालावाली, जिला सिरसा के रूप में हुई है। इस मामले में थाना रोडी जिला सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी

यूनिट इंचार्ज तरसेम सिंह ने बताया कि इस मामले की आगामी तफ्तीश जारी है, ताकि नशा तस्करों के नेक्सस को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि नशे के व्यापार में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

नशे की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

पुलिस प्रवक्ता ने आमजन से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी स्थान पर नशा बिकता हुआ दिखाई दे या नशे से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वे नशा संबंधित टोल-फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल MANAS (WWW.NCBMANAS.GOV.IN) और हरियाणा एनसीबी के टोल-फ्री नंबर 90508-91508 पर सूचना दें। पुलिस प्रशासन विश्वास दिलाता है कि सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा, और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.