रामपुर में डीजे बजाने को लेकर हुए बवाल में 12 आरोपी गिरफ्तार

रामपुर, 17 मार्च: थाना पटवाई क्षेत्र में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। इस विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग और पत्थरबाजी हुई, जिससे इलाके में तनाव और हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं, गुस्साए लोगों ने पुलिस पार्टी पर भी हमला कर दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

फायरिंग और पत्थरबाजी से मचा हंगामा

घटना के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके और गोलियां चलाईं, जिससे माहौल और बिगड़ गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस पर भी जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले से इलाके में भारी हड़कंप मच गया।

12 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का सख्त एक्शन

पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, फायरिंग और पुलिस पर हमला करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि शांति बनाए रखी जा सके और कोई अप्रिय घटना न घटे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.