अमृतसर: आज रात अमेरिका से डिपोर्ट होकर आ रहे 119 भारतीय नागरिकों का दूसरा जहाज अमृतसर श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। इस जहाज में 67 पंजाबी, 33 हरियाणा के, 8 गुजरात के, 3 उत्तर प्रदेश, 2 महाराष्ट्र, 2 राजस्थान, 1 हिमाचल प्रदेश और 1 जम्मू कश्मीर का यात्री है।
जतिंदर सिंह समेत कई अन्य भारतीयों के परिवारों को झटका
इस जहाज में अमृतसर के गांव बंडाला का 23 साल का जतिंदर सिंह भी शामिल है, जो भविष्य सुधारने के लिए अमेरिका गया था। उसके परिवार ने बताया कि पांच महीने पहले जतिंदर को दिल्ली के एक एजेंट के जरिए अमेरिका भेजा था, जिसके लिए उन्होंने अपनी जमीन तक बेच दी थी। परिवार का कहना है कि एजेंट ने धोखा दिया और गैर कानूनी तरीके से बेटे को अमेरिका भेजा।
परिवार ने सरकार से की अपील: रोजगार और नशे पर नियंत्रण जरूरी
जतिंदर सिंह के माता-पिता ने कहा कि वे चाहते थे कि उनका बेटा बाहर जाकर कुछ पैसे कमाए, जिससे घर की हालत सुधर सके। लेकिन अब उनका बेटा डिपोर्ट होकर वापस आ रहा है, और उनकी मेहनत की कमाई भी चली गई। उन्होंने सरकार से अपील की कि बच्चों को रोजगार के अवसर दिए जाएं और नशे पर नियंत्रण किया जाए, ताकि युवा अपने शहर में रहकर काम कर सकें। साथ ही, उन्होंने ऐसे धोखेबाज एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।