महिला के पेट से निकली 1170 पथरी, जरा ध्यान रखें ये बातें; नहीं तो खतरे में आ सकती है जान

Faridabad News हरियाणा के फरीदाबाद में एक अनोखा मामला सामने आया है। डॉक्टरों ने सर्जरी करके एक महिला के पेट से 1170 पथरी निकाली तो हर कोई हैरान रह गया। बताया गया कि तीन दिन पहले महिला के पेट में दर्द हुआ था इसके बाद महिला को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में 36 वर्षीय एक महिला के गाल ब्लैडर में से 1170 पथरी (स्टोन) निकाली जाने का एक मामला सामने आया है। महिला को तीन दिन पहले तेज पेट दर्द की तकलीफ होने पर फोर्टिस एस्काटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जानिए इस मामले की मुख्य बातें-
महिला को तीन दिन पहले पेट में दर्द हुआ था।
तकलीफ होने पर महिला को फोर्टिस एस्काटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
महिला के गाल ब्लैडर से 1170 पथरी निकाली गई।
जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है तो उससे पथरी बनने लगती है।
अगर किसी को भी पेट दर्द हो तो जांच जरूर करवाएं।
वहीं, अल्ट्रासाउंड और डायग्नसस्टिक टेस्ट से पता चला कि स्थानीय निवासी चनप्रीत कौर के गाल ब्लैडर में कई पथरी हैं। इनमें से कई पथरी कॉमन बाइल डक्ट में चली गई थी, जिनकी वजह से उन्हें पैंक्रियाइटिस की शिकायत भी हो चुकी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.