मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के फरीदनगर में 100 दिवसीय संघन टीबी अभियान कार्यक्रम का आयोजन

मोदीनगर : मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदनगर में आयोजित 100 दिवसीय संघन टीबी अभियान कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी लक्षण वाले टीबी मरीजों के एक्सरे मुफ्त में किए गए। यह पहल राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत की गई, जिससे लोगों को शीघ्र निदान और उपचार का लाभ मिल सके।

टीबी स्क्रीनिंग और उच्च जोखिम जनसंख्या पर ध्यान केंद्रित

विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने कार्यक्रम में कहा कि अब सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उच्च जोखिम वाली जनसंख्या की टीबी स्क्रीनिंग की जाएगी। इनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, कुपोषित व्यक्ति, पुराने टीबी रोगी, टीबी रोगी के संपर्क में रहने वाले व्यक्ति, मधुमेह, एचआईवी से ग्रसित व्यक्ति, तंबाकू और अन्य नशा करने वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

नि:क्षय पोषण योजना से क्षय रोगियों को मिलेगा आर्थिक सहायता

विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने नि:क्षय पोषण योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत सभी चिन्हित और उपचारित क्षय रोगियों को उपचार प्रारंभ होने पर ₹3000 की राशि दी जाएगी, और 84 दिन बाद पुनः ₹3000 का भुगतान किया जाएगा।

कार्यक्रम में शामिल लोग

कार्यक्रम में डॉ. भारत भूषण, डॉ. जतिन, संजीव कौशिक, रश्मि (ANM), रोहित तोमर (मण्डल अध्यक्ष), पुनीत, सतपाल, दिनेश सैनी, सचिन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.