महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाला विधेयक पारित करने के बाद संसद के दोनों सदन निर्धारत समय से एक दिन पहले अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गए। विधेयक पारित होने के बाद कई महिला सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन किया। संसद का यह विशेष सत्र 18 सितंबर को प्रारंभ हुआ था। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह विशेष सत्र 22 सितंबर तक चलना था।