पुलिस मुठभेड़ में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय पंखिया गिरोह के 06 बदमाश गिरफ़्तार

कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, ताला काटने का उपकरण, नकदी, पीली व सफेद धातु के आभूषण, बाइक एवं अर्टिगा कार बरामद

बुलन्दहर: खुर्जा देहात पुलिस द्वारा वाहन की चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध अर्टिगा कार व स्प्लेंडर बाइक आती हुई दिखाई दी। उनको रूकने का इशारा किया तो कार व बाइक को तेजी से लेकर भागने लगे। अर्टिगा कार को ओवरटेक करते वक्त बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। जवाबी फायरिंग में बदमाश अनील खान व अनीश गोली लगने से घायल हो गये, जिनको अर्टिगा कार में सवार अपने अन्य 02 साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया व अन्य 02 संदिग्ध बदमाशों को खुर्जा नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान अनील खाँ पुत्र सुनील खाँ निवासी गड़िया पैगम्बरपुर थाना हजरतपुर जनपद बदायू, अनीश पुत्र बन्ने खाँ निवासी गड़िया पैगम्बरपुर थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ, अफसर अली पुत्र अली शेर निवासी गड़िया पैगम्बरपुर थाना हजरपुर जनपद बदायूँ, अकरम पुत्र चुन्नू खाँ निवासी अंगूरीटांडा थाना सुभाषनगर जनपद बरेली, शाहनूर पुत्र अस्फाक निवासी इस्लामनगर उर्फ पंखाखेड़ा थाना मदिनापुर जनपद शाहजहाँपुर, सुरेश कुमार पुत्र धरमसिंह हुड्डा निवासी बाम्बर हेरी थाना मुलख जनपद करनाल हरियाणा के रुप में हुई ।

06 miscreants of interstate Pankhiya gang involved in theft arrested in police encounterघायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, ताला काटने का उपकरण, नकदी, पीली व सफेद धातु, बाइक व अर्टिगा कार बरामद हुई है। उल्लेखनीय है कि बदमाश शातिर किस्म के चोर हैं। बदमाशों द्वारा जनपद बुलन्दशहर में कई चोरी की घटनाएँ कारित की गई हैं इसके अतिरिक्त अलीगढ़, हापुड़, कासगंज व राजस्थान एवं हरियाणा के कई जनपदों में चोरी की घटना कारित की गई हैं। बदमाशों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.