1.150 किलोग्राम गांजा सहित03 शातिर चोर गिरफ्तार

कब्जे से चोरी की 04 मोटरसाइकिल, 04 मोबाइल फोन व 2000 रुपये नकद बरामद

बुलन्दशहर – कोतवाली नगर पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान 03 शातिर चोरो आकिल पुत्र अमन निवासी पीर वाली गली रुकनसराय थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर, फैजान पुत्र फजलू रहमान निवासी सलीम मैम्बर वाली गली मौ0 सरायधारी थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर एवं फैसल पुत्र युनूस निवासी सलीम मैम्बर वाली गली मौ0 सरायधारी थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर को काली नदी पुल के पास से चोरी की 01 मोटरसाइकिल व 1.150 किलोग्राम गांजा आदि सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी की 03 अन्य मोटरसाइकिलों को ऊपरकोट के पास से बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो एनसीआर क्षेत्र मे मोटरसाइकिल चोरी कर मोटर साईकिल से मोबाईल चोरी व छीनने का अपराध करते हैं तथा गिरफ्तारी से बचने के लिये चोरी की गई मोटर साईकिल को किसी सुनसान जगह ले जाकर जला देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में से अभियुक्त फैजान अवैध धन कमाने के उद्देश्य से अवैध गांजे का कारोबार भी करता है।अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.