बंद मकानों की रैकी कर चोरी करने वाले गिरोह के 03 शातिर सदस्य गिरफ्तार
कब्जे से 19 हजार रुपये नकद, सोने-चाँदी के आभूषण , 01 मोटरसाइकिल व अवैध कारतूस बरामद
बुलन्दशहर – कोतवाली नगर पुलिस को मिली सूचना के आधार पर 03 अभियुक्तों अरमान पुत्र रहीश निवासी टावर वाली गली सरायधारी थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर, आबिद पुत्र करीम निवासी मनिहारो वाला कुआ मौहल्ला रूकनसराय थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर एवं दानिश पुत्र हाकमीन निवासी मनिहारो वाला कुआ मौहल्ला रूकनसराय थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर को चोरी किये गये 19 हजार रुपये नकद, सोने-चाँदी के आभूषण , 01 मोटरसाइकिल व अवैध असलहा, कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं । जिनके द्वारा बंद मकानों की रैकी कर उनके ताले तोडकर चोरी की घटना कारित करते हैं तथा चोरी किये गये सामान को आपस में बांट लेते हैं। सिकन्द्राबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला टूक्कीगल की बगीची गायत्री नगर में बन्द मकान मे ताला तोडकर आभूषण व रूपये चोरी करने की घटना भी इन्ही के द्वारा कारित की गयी थी।अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।