भारत और अमेरिका के बीच मजबूत राजनयिक-आर्थिक संबंधों की दुहाई देने वाली केंद्र सरकार मौन क्यों: कुमारी सैलजा
कहा- क्या केंद्र सरकार अपने हवाई जहाज भेजकर शेष भारतीयों को सम्मान से लेकर आएगीडंकी रूट से भारतीयों को विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे सरकार
ऐलनाबाद, हरियाणा, 07 फरवरी (एम पी भार्गव): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत राजनयिक और आर्थिक संबंधों की दुहाई देने वाली केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारे ही नागरिकों का अपमान होता है, तो सरकार चुप्पी साध लेती है। भारतीयों को अमेरिका से हथकड़ी और पांव में बेड़ी पहनाकर वापस भेज दिया गया, जो कि पूरी तरह अमानवीय और अपमानजनक है। क्या केंद्र सरकार शेष भारतीयों को अपने हवाई जहाज भेजकर सम्मान के साथ वापस लेकर आएगी?
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया और सरकार इस पर चुप्पी साधे बैठी है। महिलाओं सहित भारतीय नागरिकों को हथकड़ी और जंजीरों में जकड़कर भेजा जाना भारत मां के सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि डंकी रूट के जरिए भारतीयों को विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। रोजगार की तलाश में विदेश जाने वालों के साथ धोखा न हो, इसके लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है। हर शहर और कस्बे में अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजने वाले एजेंटों की दुकानें सजी हुई हैं, जिन पर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों।
उन्होंने कहा कि अब तक सामने आई खबरों के अनुसार, करीब सात लाख भारतीय डंकी रूट से विदेश गए हैं, जिनमें हरियाणा के लोगों की संख्या सबसे अधिक बताई जा रही है। क्या केंद्र सरकार इन भारतीयों को ससम्मान वापस लाने के लिए अपने हवाई जहाज भेजेगी? उन्होंने अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीयों के साथ किए गए व्यवहार की कड़ी आलोचना की और कहा कि केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर अमेरिका के सामने विरोध दर्ज कराना चाहिए।
कुमारी सैलजा ने कहा कि कोलंबिया जैसा देश अगर अमेरिका को चुनौती दे सकता है, तो भारत क्यों नहीं? उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह केवल भारत को विश्वगुरु बनाने के सपने दिखा रही है, जबकि हकीकत में भारतीय नागरिकों और खासकर महिलाओं और बच्चों के सम्मान और सुरक्षा के लिए कुछ नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की चुप्पी से भारत विश्वगुरु नहीं बनेगा।
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में केंद्र से जो भी बयान आए हैं, वे केवल लीपापोती करने वाले हैं। सांसद ने केंद्र सरकार की इस मुद्दे पर निष्क्रियता की कड़ी आलोचना की और सरकार से तुरंत ठोस कदम उठाने की मांग की।