अमेरिका से भारतीयों को वापस भेजने के खिलाफ रामपुर में कांग्रेस का हथकड़ी पहनकर किया विरोध प्रदर्शन

गांधी प्रतिमा के आगे प्रदर्शन

रामपुर:  कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गांधी समाधि पर एकत्र होकर अमेरिका के खिलाफ हाथों में हथकड़ी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया और भारतीय मूल के लोगों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई।

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नोमान खां ने कहा, “मैं अमेरिकी सरकार के इस व्यवहार से बहुत निराश हूं। अमेरिका और भारत के बीच अच्छे संबंध हैं, लेकिन जिस तरीके से 100 से अधिक भारतीय नागरिकों को हाथ में हथकड़ी और पैरों में जंजीरों के साथ एक सैन्य विमान से भेजा गया, वह पूरी तरह से अमानवीय है। मुझे हैरानी है कि प्रधानमंत्री चुप हैं। विदेश मंत्रालय क्यों चुप है? मुझे लगता है कि विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री को इस पर बयान देना चाहिए।”

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अरसालान खां ने कहा, “काफी बातें की गई थीं कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे दोस्त हैं। तो प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या हम अपना विमान नहीं भेज सकते थे उन्हें वापस लाने के लिए? क्या ऐसा इंसानों के साथ व्यवहार किया जाता है? उन्हें हथकड़ी लगाकर और जंजीरों में भेजा गया? विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए।”

युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष आरिफ अल्वी ने कहा, “जिस तरीके से उन्हें लाया गया, वह गलत था। उन्हें अपमानित किया गया। उनके हाथों और पैरों में हथकड़ियां लगी थीं। जब हमारी सरकार को पहले से पता था कि उन्हें निर्वासित किया जाएगा, तो उन्हें वापस लाने के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान भेजी जानी चाहिए थी।”

इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मणि कपूर, बाकर अली खां, जगमोहन मोना, अकरम सुल्तान, नाज़िश खां, मोज़्ज़ाम खां, शाज़मान आर्यन, सुहैल खां, फैज़ान अल्वी, विक्की नफीस, रामगोपाल सैनी, मुस्ववीर खां, वारिस मियां, मुजीब खां, काशिफ खां, बिलाल खां, सरताज सैफी, ज़ैद खां, इकराम अली, फैईम पहलवान, फरीद खां, भूरा अली, मोहम्मद रफी, ज़रीफ अहमद मंगला खां, राकेश, अमन अली, महरोज़ खां आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.